LatestNewsझारखण्डराँचीहेल्थ

झारखंड में अब नवजात बच्चों को लगेगा निमोनिया का टीका

  • केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को उपलब्ध कराया वैक्सीन
  • जून माह में 70 हजार बच्चों को टीका देने का लक्ष्य
  • हेल्थ वर्कर्स को दिया जा रहा है प्रशिक्षण

रांची। नवजात को निमोनिया से सुरक्षित रखने के लिए झारखंड में पहली बार टीका लगाया जाएगा। जिसकी शुरुआत जून के दूसरे सप्ताह से की जायेगी। प्रथम चरण के तहत केन्द्र सरकार ने झारखंड सरकार को 77 हजार 200 टीके मुहैया कराये गये है।

जानकारी के अनुसार न्यूमोकोकल कांग्जोगेट वैक्सीन नाम के इस वैक्सीन का तीन डोज बच्चों को दिए जाएंगे। पहला डोज एक हीने से डेढ़ माह के बच्चों को, दूसरा डोज 3.5 माह पूरा होने पर तथा आखिरी बूस्टर डोज बच्चों के नौ महीने पूरे होने पर दिए जाएंगे।

नवजात को निमोनिया का टीका देने से पहले राज्य के सभी प्रखंडों में हेल्थ वर्कर्स को प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसे अगले दो-तीन दिन में पूरा कर लिया जाएगा। 5 जून को राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे सघन जांच अभियान समाप्त हो जाएगा। इसके अगले दिन से निमोनिया की वैक्सीन का टीकाकरण शुरू किया जायेगा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons