LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

किसानों के हित में आम आदमी पार्टी ने दिया वर्चुअल धरना

गिरिडीह। किसानों को पूर्ण अनुदान पर खाद-बीज मुहैया कराने, किसानों से क्रय किए गए धान का पूरा पैसा शीघ्र भुगतान करने और किसानों का पूरा ऋण माफ करने की माँग को लेकर आम आदमी पार्टी के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सोमवार को पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने वर्चुअल धरना दिया। इस दौरान जिले के विभिन्न प्रखंडों में आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं वर्चुअल धरना के माध्यम से अपनी मांगों का समर्थन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ बिरसा मुंडा के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। वर्चुअल धरना के बाद अपने तीनों माँगों को लेकर महामहिम राज्यपाल को ईमेल के माध्यम से पत्र भेजा गया।

सरकार कर रही किसानों की अनदेखी : कृष्ण मुरारी

मौके पर आम आदमी पार्टी गिरिडीह के जिला संयोजक कृष्ण मुरारी शर्मा ने कहा कि सरकार द्वारा किसानों के हित की लगातार अनदेखी की जा रही है। अभी तक किसानों से क्रय किए गए धान का पूरा पैसा उनको नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों का केसीसी ऋण माफी की बात कर अपना पीठ थपथपा रही है जबकि अभी तक आधे किसानों का भी ऋण माफ नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि लगातार दो साल से कोरोना महामारी से किसानों का कमर टूट गई है। उनके रबी फसल का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है। किसानों को औने-पौने दाम में रबी फसल खासकर सब्जी बेचना पड़ रहा है। इसलिए सरकार किसानों को शीघ्र पूर्ण अनुदान पर खाद-बीज मुहैया कराए। क्योंकि रोहणी नक्षत्र 25 मई से बुवाई का कार्य शुरू हो रहा है।

राज्य के किसाना हताश और निराश : दीपनारायण

धरना कार्यक्रम के इस दौरान आम आदमी पार्टी झारखंड किसान मोर्चा प्रभारी दीपनारायण सिंह ने कहा कि वर्तमान में राज्य के किसान हताश और निराश हैं। दीपनारायण सिंह ने सोशल मीडिया के माध्यम से किसानों की समस्याओं के प्रति ध्यान आकृष्ट किया और झारखंड के कार्यकर्ताओं से किसानों की समस्याओं को लेकर आन्दोलन को तेज करने का आह्वान किया।

इन्होने लिया भाग

कार्यक्रम में गिरिडीह युथ विंग के नेता रोहित वर्मा, जमुआ विधानसभा प्रभारी मेहबूब अंसारी, जमुआ प्रखंड सचिव तैयब अंसारी, पीरटांड़ प्रखंड अध्यक्ष तेज नारायण महतो, दानिश आलम, रोजन अंसारी, डुमरी विधानसभा प्रभारी निर्मल महतो, धनवार विधानसभा प्रभारी सागर चैधरी, सोशल मीडिया प्रभारी अभिषेक सिन्हा सहित कई लोगों ने भाग लिया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons