LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

विधायक ने दिया जलापूर्ति को अविलंब शुरू करने का निर्देश

गिरिडीह। बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह ने शनिवार को सरिया के बंद पड़े जलापूर्ति परियोजना का निरिक्षण किया। इस दौरान उनके साथ पेजयल विभाग के कनीय अभियंता श्याम मोहन झा भी मौजूद थे। निरिक्षण के क्रम जानकारी मिली की डीप वेल मे बालू भर जाने एवं रोजर पाइप के लीकेज की वजह से क्षेत्र में जलापूर्ति बाधित है। विधायक ने कनीय अभियंता को अविलंब तकनीकी कर्मियों को बुलाकर आकलन कर जल्द जलापूर्ति शुरु कराने का निर्देश दिया। गौरतलब है कि जलापूर्ति के बाधित रहने से सरिया के शहरी क्षेत्र के अलावे आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में भी विगत कई दिनों से जलापूर्ति बाधित है। जलापूर्ति के बाधित रहने से आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। इसकी सूचना ग्रामीणों ने विधायक बिनोद कुमार सिंह को दी। जिसके बाद विधायक ने अविलंब मामले को संज्ञान में लेकर कनीय अभियंता के साथ परियोजना का निरिक्षण किया। इस दौरान विधायक श्री सिंह के साथ इनौस के राष्ट्रीय सचिव संदीप जायसवाल, इनौस के जिला उपाध्यक्ष सोनू पांडेय सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons