LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

जिला स्तरीय ग्रामीण कोविड टास्क फोर्स की बैठक संपन्न

कोडरमा। जिला स्तरीय ग्रामीण कोविड टास्क फोर्स की बैठक शुक्रवार को समाहणालय सभागार में उप विकास आयुक्त आर रॉनिटा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में कोविड महामारी के रोकथाम एवं बचाव हेतु किये जा रहे प्रयास को लेकर जिला स्तरीय ग्रामीण कोविड टास्क फोर्स के द्वारा किये गये कार्यों का मूल्यांकन किया गया। उप विकास आयुक्त ने ग्रामीण क्षेत्र में कोविड जांच, ससमय जांच परिणाम, समुचित संख्या में सुव्यवस्थित आइसोलेशन केंद्रों की स्थापना, समुचित उपचार तथा जागरुकता की प्रभावी कार्य योजना को लेकर पदाधिकारियों से विशेष चर्चा की।

नियमित करें डोर टू डोर कोविड जांच

बैठक को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त ने कहा कि प्रखंड स्तर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में रैट आधारित कोविड जांच हेतु दो-दो दल का गठन किया गया है, जो डोर-टू-डोर जाकर ग्रामीणों का कोविड जांच नियमित रुप से करेंगे। उप विकास आयुक्त ने सिविस सर्जन को निर्देश देते हुए कहा कि जांच दल के सभी एएनएम व सहिया को पल्स ऑक्सीमीटर उपलब्ध कराए। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में संक्रमण की तीव्रता अधिक है, इसको देखते हुए प्राथमिकता तय करते हुए ग्राम स्तर पर जांच रोस्टर बनाकर कार्य करें। उप विकास आयुक्त ने निर्देश देते हुए कहा कि संक्रमित मरीजों के उपचार में किसी भी प्रकार का लापरवाही नहीं किया जाये। संक्रमित मरीजों को सुविधा के अनुसार आइसोलेशन सेंटर या अस्पताल में भर्ती करते हुए तत्काल ईलाज करें और उन्हें मेडिकल किट उपलब्ध करायें। प्रत्येक प्रखंड में 3 से 5 आइसोलेशन सेंटर बनाने एवं केंद्र में प्रर्याप्त चिकित्सीय सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मेडिकल किट, पल्स ऑक्सीमीटर, मास्क, सेनेटाइजर, पीपीई किट इत्यादि प्रचुर मात्रा में रखें। सेंटरों में मरीजों के लिए पोष्टिक आहार, विद्युत की पर्याप्त व्यवस्था, शुद्ध पेजयज, शौचालय, आवासन, सुरक्षा व्यवस्था एवं साफ-सफाई की नियमित व्यवस्था सुनिश्चित रुप से करायें। उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा कोविड जांच हेतु रैट बूथ की स्थापना करें। रैट बूथ की स्थापना ग्रामीण क्षेत्रों के अतिरिक्त, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय परिसर, स्थानीय हाट बाजार एवं भीड़-भाड़ वाले सार्वजनिक स्थलों पर भी करें। उन्होंने कहा कि वैसे गांव, सुदुरवर्ती क्षेत्र में, जहां संक्रमण ज्यादा फैल रहा हो, वहां विशेष जांच दल का गठन करेंगे।

सुदुरवर्ती इलाकों के गरीब व असहाय लोगों को कराएं राशन मुहैया

जिला आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देशित करते हुए उप विकास आयुक्त ने कहा कि जिले में भूख के कारण किसी की मौत न हो, सुनिश्चित करेंगे। ससमय लोगों के बीच राशन का वितरण हो। गांव व सुदुरवर्ती इलाकों में गरीब व असहाय लोगों के बीच खाद्यान्न का वितरण करना सुनिश्चित करेंगे।

मृत्यु हुए लोगों के परिजनों का सर्वे करना सुनिश्चित करे

उप विकास आयुक्त ने कहा कि संक्रमण के दौरान यदि मृत्यु होती है तो शवों को उनके समुदाय के प्रचलन के अनुसार अंतिम संस्कार करेंगे। अंतिम संस्कार सरकार के दिशा-निर्देशों का अनुपालन करते हुए सुनिश्चित करेंगे। उप विकास आयुक्त ने जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी व शिक्षा विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले में कोरोना से मृत्यु हुए लोगों के परिजनों का सर्वे करना सुनिश्चित करेंगे ताकि अगर उस परिवार में कोई अनाथ हुआ हो या किसी भी प्रकार की दिक्कते हों तो उसका जिला प्रशासन के द्वारा सहयोग किया जा सके।

ये थे उपस्थित

बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार, सिविल सर्जन डॉ एबी प्रसाद, स्थापना उप समाहर्ता पारस यादव, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी आरती कुमारी, जिला सर्विलांस पदाधिकारी डॉ मनोज, पुलिस उपाधीक्षक संजीव कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रमोद राम, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शिवनंदन बड़ाईक, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी नरेंद्र कुमार सिंह व अन्य मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons