LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

ट्रेक्टर व टेलर का निरक्षण करने पहुंचे निविदा दाता

विभिन्न थाना में पकड़े गए 33 ट्रेक्टर व टेलर की होनी है नीलामी

गिरिडीह। जिले के विभिन्न थाना में पकड़े गए 33 ट्रेक्टर व टेलर की नीलामी हेतु वन प्रमंडल एवं जलवायु परिवर्तन विभाग पूर्वी वन प्रमंडल गिरिडीह द्वारा सूची जारी की गई है। जिसके लिये तिसरी-गांवा थाना में वन विभाग द्वारा पकड़े गए ट्रेक्टर व टेलर की निविदा दाता ने निरक्षण करने पहुंचे।

बता दे कि विभाग द्वारा जारी सूची के अनुसार ट्रेक्टर टेलर की स्थिति का जायजा लेने गिरिडीह के तीन चार निविदा दाता उपवन परिसर पदाधिकारी अशोक यादव की उपस्थिति में तिसरी थाना में की गई। तिसरी थाना में चार ट्रेक्टर टेलर में एक ट्रैक्टर में ड्रिल मशीन है। दो ट्रेक्टर टेलर व तीसरा स्वराज का ट्रेक्टर ड्रिल मशीन युक्त की स्थिति काफी बढ़िया पाई गई। जिसकी तस्वीर लेकर गांवा थाना में वन विभाग द्वारा अधिहरित वाहनों को देखने निकल गये।

गिरिडीह जिला के डुमरी, खुरचुटा प्रक्षेत्र, गांवा, देवरी थाना, गांवा प्रक्षेत्र, गिरिडिह प्रमंडलीय कार्यालय आदि कई पुलिस पिकेट व थाना में 33 वाहन शामिल है। जिसमे ट्रेक्टर टेलर, 407 वाहन, मोटरसाइकिल, ट्रक, टेम्पू आदि वाहन है। जिसकी नीलामी विभाग द्वारा की जा रही है। जिसके लिये निविदा दाता द्वारा बंद लिफाफे में वाहन का मूल्य भरकर जमा करेंगे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons