LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

तिसरी के गायत्री मंदिर तट के तालाब पर व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अध्र्य

गिरिडीहः
चैती छठ की धूम रविवार को तिसरी प्रखंड में भी देखने को मिला। प्रखंड के गायत्री मंदिर तट स्थित सीएमआई माइका कंपनी के बड़ा तालाब में अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अध्र्य देने के लिए व्रति और श्रद्धालु थे। कोरोना के खतरे को देखते हुए व्रतियों और श्रद्धालुओं ने इस दौरान डूबते सूर्य को दूध और जल से अध्र्य प्रदान किया। इसे पहले चैती छठ के पहले अध्र्य को लेकर व्रति जहां दंड देते हुए घर से छठ घाट की और जाती दिखी। तो दुसरी तरफ श्रद्धालु सिर पर डाला लिए छठ घाट पहुंचे। और छठ घाट पहुंचते ही पूजा-अर्चना की तैयारी में जुट गए। व्रतियों ने मौके पर तालाब के जल में स्न्नान किया। और अस्ताचलगामी भगवान सूर्य और छठ मईयां का ध्यान कर दूध और जल से अध्र्य देकर सुख-समृद्धि और निरोगीकाया की कामना किया। कमोवेश, कोरोना को देखते हुए तालाब में समाजिक दूरी के नियमों को पालन करते हुए व्रतियों ने अध्र्य प्रदान किया। इस दौरान स्थानीय प्रकाश बरनवाल, रवि बरनवाल, यशवंत सिंह, जयराज समेत काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons