LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

राजद सूप्रीमो लालू यादव को जमानत मिलने पर कार्यकर्ताओं में हर्ष

कार्यकर्ताओं ने बांटी मिठाईयां

गिरिडीह। राजद सूप्रीमो लालू यादव को हाई कोट से जमानत मिलने की खुशी के अवसर पर राजद प्रखण्ड अध्यक्ष सत्य नारायण यादव के नेतृत्व कई सक्रिय कार्यकर्ताओ ने तिसरी गांधी मैदान में मिठाईयां बांटी गई।

राजद नेता सत्य नारायण यादव ने कहा की तीन साल बाद बिहार के पुर्व मुख्यमंत्री सह राजद सुप्रीमो लालू यादव को जमानत मिली है। जिससे पार्टी कार्यकर्ता के साथ गरीब, दलित, पिछडे व असहाय तबके के लोगांे मंे भारी उत्साह है। आज लंबे समय के बाद आखिरकार चारा घोटाले में राजद सुप्रीमो लालू यादव को झारखण्ड हाईकोट से शनिवार को हुई सुनवाई मे उन्हे जमानत दी है। जमानत के खुशी में प्रखंड के खिजुरी, गुमगी, तिसरी आदि कई गांवों में समर्थकों के बीच खुशी की लहर ब्याप्त है।

मौके पर परमानन्द यादव, किशोर यादव, दशरथ यादव, आफताब अंसारी, नजीम खान, सुजित यादव, नीरज यादव, पप्पु यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद थे।

Please follow and like us:
Hide Buttons