अंबेडकर जयंती पर जमुआ में कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
गिरिडीह। संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती बुधवार को पदाधिकारियों एवं विभिन्न संगठनों ने मनाई। इस दौरान जमुआ प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार भवन में बीडीओ बिनोद कुमार कर्मकार एवं सीओ द्वारिका रजक ने बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर उनको याद किया। वहीं बुद्ध विहार कंदाजोर, चपरयामों, पोबी, धारासिंहटांड़ में थाना प्रभारी प्रदीप कुमार दास ने बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर उनको याद किया। इस दौरान उन्होंने बाबा साहब के देश में दिए योगदानों पर प्रकाश डाला। साथ हीं उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। इन कार्यक्रमों में मुख्य रूप से मोहन बौद्ध, रामेश्वर दास, टिकैत दास, पंखराज दास, महेंद्र दास, भीमलाल दास, दामोदर दास, मुंशी दास, राजकुमार दास, दुलार्चंद दास, जगदिश दास शामिल थे।
Please follow and like us: