प्रधान गुरुद्वारा में वैशाखी को लेकर गिरिडीह गुरु सिंह सभा ने किया वैशाखी का आयोजन
गिरिडीहः
गिरिडीह गुरु सिंह सभा की और से मंगलवार को शहर के प्रधान गुरुद्वारा में वैशाखी त्योहार मनाया गया। तो टीकाकरण अभियान भी रखा गया। सिखों के 10वें गुरु गोंविद सिंह ने इसी वैशाखी के दिन सिखांे को पगड़ी, बाल, कड़ा का धारण करना अनिर्वाय किया था। गुरु गोंविद सिंह द्वारा सिख समुदाय को इनके धारण कराने के बाद से ही वैशाखी का आयोजन किया जाने लगा। सिख समुदाय की पंरपंरा के अनुसार वैशाखी को खालसा सजना दिवस के रुप में भी मनाया जाता है। इधर मंगलवार को वैशाखी को लेकर कई प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बाहर से आएं रागी जत्था द्वारा शब्द-र्कीतन पेश किए गए। तो अखंड पाठ का भी समापन किया गया। मौके पर काफी संख्या में सिख समुदाय के श्रद्धालु जुटे और शब्द-र्कीतन में हिस्सा लिया। समुदाय की महिलाओं के साथ युवाओं द्वारा गणमान्य लोगों की मौजूदगी में ही गुरुद्वारा परिसर में लंगर का भी आयोजन किया गया।
इस दौरान वैशाखी को लेकर हुए कार्यक्रम में गुरु सिंह सभा कमेटी के पदाधिकारी अमरजीत सिंह सलूजा, डा. गुणवंत सिंह मोंगिया, तरणजीत सिंह सलूजा, सतविंदर सिंह सलूजा, राजेन्द्र सिंह बग्गा, नरेन्द्र सिंह सलूजा, ऋषि दुआ समेत काफी संख्या में श्रद्धालु जुटे थे। इस दौरान गुरुद्वारा परिसर में टीकाकरण अभियान का भी आयोजन किया गया। जिसमें टीकाकरण नियम के अनुसार 45 साल उम्र के हर लोगों ने उत्साह के साथ कोरोना का टीका लगाया।