60 गोवंश लदे 15 बड़े वाहनों को बगोदर और डुमरी थाना पुलिस ने किया जप्त
- छापेमारी के दौरान चार गिरफ्तार, कई हुए फरार
गिरिडीह। एसपी दीपक कुमार शर्मा को मिले गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ धनंजय राम और सुमित प्रसाद के निर्देश पर बगोदर और डुमरी थाना पुलिस ने शनिवार को नेशनल हाईवे के गेंडा सतरूपी और डुमरी के जीटी रोड इलाके में छापेमारी कर 15 बड़े ट्रक और पिकअप में लोड 60 से अधिक गोवंश को जब्त किया है। हालांकि बगोदर पुलिस की कारवाई में 13 गाड़ियों के चालक और उपचालक भागने में सफल रहें। डुमरी थाना पुलिस की कारवाई में चार गिरफ्तार हुए और इनसे पूछताछ के आधार पर बात सामने आई की गोवंश लोड सारे गाड़ी बंगाल का कोलकाता कसाई खाना भेजा जा रहा था।
एसडीपीओ धनंजय राम और सुमित प्रसाद और थाना प्रभारी सुख सागर सिंह के साथ डुमरी थाना पुलिस की माने तो जब्त गोवंश में एक मवेशी है जबकि 59 से अधिक दुधारू गोवंश है और सभी को डुमरी और बगोदर के रास्ते बंगाल भेजने की तैयारी थी। इससे पहले ही एसपी को मिले गुप्त सूचना के बाद दोनो अनुमंडल के एसडीपीओ के निर्देश पर गेंडा सतरूपी और जीटी रोड इलाके में छापेमारी कर बंगाल जा रहे 60 से अधिक गोवंश को जब्त कर लिया।