गिरिडीह के बेंगाबाद में डिक्की तोड़े बगैर हुए 50 हजार की चोरी
गिरिडीहः
गिरिडीह के बेंगाबाद चाौक के समीप गुरुवार की दोपहर एक बाईक चालक के डिक्की से 50 हजार की चोरी हो गई। डिक्की से अपराधी ने पैसे की चोरी कब और कैसे किया, यह भी बाईक मालिक रामशौर किस्कू को पता नहीं चला। लेकिन कपड़ा दुकान में कपड़ा खरीदने के लिए जब बाईक मालिक ने डिक्की से पैसे निकालना चाहा, तो डिक्की से पूरा नगद गायब था। हैरानी भरी बात तो यह रही कि अपराधी ने डिक्की को बगैर तोड़े घटना को उस वक्त अंजाम दिया। जब घटनास्थल के समीप काफी भीड़ था। लिहाजा, बेंगाबाद के व्यस्त बाजार में हुई यह घटना काफी चर्चा का विषय रहा। जानकारी के अनुसार बेंगाबाद के जोड़पनियां गांव निवासी और भुक्तभोगी बाईक मालिक रामशौर किस्कू गुरुवार की दोपहर बैंक आॅफ इंडिया के बेंगाबाद शाखा पैसे निकासी के लिए पहुंचा था। बैंक से रामशौर किस्कू ने करीब 50 हजार की निकासी करने के बाद वह कपड़ा लेने बेंगाबाद बाजार स्थित एक कपड़ा दुकान पहुंचा। जहां कपड़ा की खरीदारी करने के बाद दुकानदार को भुगतान करने के लिए जब डिक्की में रखे पैसे निकालने के लिए खोला। तो डिक्की से सारे पैसे गायब थे। लेकिन पैसे कब और कैसे चोरी हुए, यह बाईक मालिक भी नहीं बता पा रहा है। जबकि भुक्तभोगी ने दुकान के सामने ही गाड़ी खड़ा किया था। इसके बाद भी घटना हुई।