जमीन विवाद की दो अलग अलग घटनाओं में 5 लोग हुए गंभीर रूप से घायल
- सदर अस्पताल में चल रहा है सभी घायलों का इलाज
गिरिडीह। शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में शुक्रवार को जमीन विवाद को लेकर हुई अलग अलग मारपीट की घटनाओं में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।
पहली घटना नगर थाना क्षेत्र के भंडारीडीह की है, जहां शाहीन प्रवीण एवं उनके पति शमशेर आलम पर घर में काम कराने के दौरान उनके भाईयों ने मारपीट की घटना को अंजमा देते हुए गंभीर रूप से घायल कर दिया। उन्होंने थाना में आवेदन देते हुए भाई मो0 शमशाद, मो0 एजाज, मो0 नौशाद एवं अंजुम प्रवीण पर मारपीट करने का आरोप लगाया है।
वहीं दूसरी घटना कहरबारी पंचायत के नरेंद्रपुर गांव की है, जहां मो0 मिन्हाज अंसारी, शहिदा खातून एवं महबूब अंसारी भी मारपीट की घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि घर में कार्य करवाने के दौरान वह मिट्टी फेंकवा रहे थे, इसी बीच गांव के ही उमर फारूक, मो0 अफताफ, मो0 समीर, मो0 इमरान, मो0 मुबारक, मो0 सत्तार, मा0े सफीक और मो0 सोनू ने मिलकर मारपीट किया, जिससे वह तीनों घायल हो गए। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मारपीट करने वालों के खिलाफ कार्यवाई की मांग की है।