LatestNewsकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

48 घंटे बाद भी गिरिडीह के गांवा के लापता युवक का कोई सुराग नहीं, प्रेम-प्रसंग में अपहरण की आंशका

गिरिडीहः
गिरिडीह के गांवा के सेरुवां गांव के 18 वर्षीय युवक सोनू रविदास को गायब हुए 48 घंटे बीत चुके है। लेकिन युवक का कोई सुराग नहीं मिला। तो परिजनों की चिंता भी बढ़ती जा रही है। जबकि गांवा थाना पुलिस सोनू रविदास के सकुशल बरामदगी को लेकर ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। तो लापता युवक के पिता चिंतामन दास को लेकर पुलिस अब तक कई स्थानों पर छापेमारी कर चुकी है। गांवा पुलिस ने अब तक कोडरमा के सतगांवा, तिसरी समेत बिहार के नवादा जिले में छापेमारी कर चुकी है। वहीं इस मामले में अब तक तीन महिला समेत दर्जन भर लोगों से पुलिस संदेह के आधार पर पूछताछ कर चुकी है।

वैसे अब तक के पुलिस जांच में जो मामला निकल कर सामने आया है लापता युवक सोनू के मोबाइल से एक युवती के मोबाइल नंबर में एक माह के दौरान 1100 सौ से अािक काॅल किया गया। यही नही गायब सोनू रविदास के मोबाइल के व्हाट्सअप से युवती के मोबाइल के व्हाट्सअप पर चैंटिग भी हो चुका है। जिसमें दोनों के बीच आपस में प्यार में जीने-मरने तक की बातों का जिक्र है। इसे स्पस्ट संकेत मिल रहे है कि युवक का अपहरण हुआ है और वह भी अफेयर के मामले में। लिहाजा, गांवा थाना पुलिस अब अपने जांच को और तेज कर चुकी है। वैसे गांवा थाना पुलिस की लापरवाही भी रही कि बेटे के गायब होने की सूचना पिता चिंतामण ने रविवार को ही वक्त पर दिया था। इसके बाद भी पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। तो सोमवार की सुबह युवक का बाईक सेरुवां नदी में लावारिस हालात में मिला था। इसके बाद ग्रामीणों ने सेरुवां बाजार में रोड जाम कर दिया था। बताते चले कि रविवार को गांवा बाजार से अपने सेरुवां लौटने के क्रम में चिंतामन दास का बेटा सोनू लापता हो गया था।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons