समारोहपूर्व मनाया गया आरके महिला कॉलेज का 45वां स्थापना दिवस
- छात्राओं ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम की की प्रस्तुती
- एक अगस्त 1978 को हुई थी आरके महिला कॉलेज की शुरूआत
गिरिडीह। श्री आर के महिला कॉलेज का 45वां स्थापना दिवस मंगलवार को समारोहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि प्रशिक्षु आईएएस दीपेश कुमारी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में डीपीआरओ रश्मि सिन्हा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मौके पर महाविद्यालय के लिए भूमि दान करने वाली रानी महालानोबिस एवं प्रशांत चंद्र महालानोबिस के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। मौके पर महाविद्यालय की छात्राओं के द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत कर जहां अतिथियों का स्वागत किया गया। वहीं छात्राओं के द्वारा एक से बढ़कर एक गीत व संगीत कार्यक्रम की प्रस्तुती की गई।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्या डा0 मधुश्री सेन सान्याल ने कॉलेज के विभिन्न क्रियाकलापों पर प्रकाश डालते हुए कहा बताया कि इस महाविद्यालय की शुरुआत एक अगस्त 1978 को हुई थी। वहीं पूर्व प्राचार्या डा0 गीता डे एवं डा0 पुष्पा सिन्हा ने भी पुराने दिनों को याद करते हुए अपने अपने अनुभव को साझा किया। कार्यक्रम के दौरान धन्यवाद ज्ञापन डॉ0 नीलम वर्मा के द्वारा किया गया। जबकि मंच संचालन रेणुका साहू ने किया।