LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

उद्यमिता सह कौशल विकास कार्यक्रम के तहत 45 दिवसीय प्रशिक्षण की हुई शुरूआत

  • युवाओं को दी जायेगी कंप्यूटर हार्डवेयर, नेटवर्किंग व मेंटनेंस की ट्रेनिंग

गिरिडीह। भारत सरकार के सुक्ष्म लघु एवं मध्यम मंत्रालय के द्वारा युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य उद्यमिता सह कौशल विकास कार्यक्रम के तहत शहर के बक्सीडीह रोड स्थित पार्श्वनाथ आईटीआई कैम्पस में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। 6 नवंबर से 19 दिसंबर तक चलने वाले इस प्रशिक्षण शिविर की विधिवत् शुरूआत धनबाद से आए एमएसएमई के सहायक निदेशक सुजित कुमार ने की। मौके पर सेंटर हेड दिपांशु शर्मा, निष्ठा शर्मा उपस्थित थे।

मौके पर एमएसएमई के सहायक निदेशक सुजित कुमार ने बताया कि युवाओं को स्वालंबी बनाने के उद्देश्य से एमएसएमई के द्वारा युवाओं को प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार से जोड़ा जा रहा है। कहा कि 45 दिवसीय इस प्रशिक्षण शिविर में 30 युवक युवतियों को कंप्यूटर हार्डवेयर, नेटवर्किंग व मेंटनेंस से संबंधित प्रशिक्षण दिया जायेगा। कहा कि प्रशिक्षण समाप्त होने के बाद युवाओं को प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons