अंतिम चरण में 1 हजार 186 मतदान केन्द्रों के लिए गिरिडीह से 4 हजार मतदान और 5 हजार पुलिस कर्मी हुए रवाना
गिरिडीहः
चाौथे चरण के मतदान की तैयारी गिरिडीह प्रशासन ने पूरा कर लिया है। शुक्रवार को होने वाले अंतिम चरण के मतदान के लिए गुरुवार को मतदान कर्मियों और पुलिस कर्मियों को पीरटांड, डुमरी और बगोदर के लिए रवाना किया गया। जानकारी के अनुसार तीनो प्रखंड के 1 हजार 186 मतदान केन्द्रों के लिए चार हजार 1 सौ 86 मतदान कर्मी और पांच हजार से अधिक पुलिस कर्मियों को रवाना किया गया।
इसमें डुमरी के 452 मतदान केन्द्र है तो पीरटांड में 215 और बगोदर में 315 मतदान केन्द्रों के लिए मतदान कर्मियों और पुलिस कर्मियों को रवाना किया गया। अंतिम चरण में जिले के दो अतिसंवेदनशील स्थान देखते हुए चार हजार से अधिक अर्धसैनिक और जिला पुलिस बल के जवानों को रिजर्व में रखा गया है।
डिस्पैच सेंटर गिरिडीह काॅलेज में हर गतिविधी पर नजर रखने के लिए प्रशिक्षु आईपीएस हारिश-बिन-जमां के साथ डीएसपी संजय राणा और सार्जेन्ट मेजर राकेश रंजन भी तैनात थे। तो अपर समाहर्ता के साथ डीएसओ गौतम भगत समेत कई पदाधिकारी भी इस दौरान वहां मौजूद थे। वैसे वाहनों की कमी के कारण ही कई मतदान कर्मी साईकिल पर ही मतपेटी ले जाते नजर आएं। जिसे मतदान कर्मी के साथ किशोर भी साईकिल में मतपेटी ढोते दिखें।