LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

38 घंटे पूर्ण रूपेण रहेगा लॉकडाउन, मेडिकल सेवा रहेगी खुली

कोडरमा। राज्य सरकार के दिशा-निर्देशानुसार शनिवार के शाम 4 बजे से सोमवार के सुबह 6 बजे तक जिले में संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा। इस दौरान जिले के सभी प्रकार की दुकानें (फल, सब्जी, किराना सामग्री, मिठाई एवं अन्य खाद्यान्न सामग्री की दुकाने सहित) बंद रहेगी। ये संपूर्ण लॉकडाउन की स्थिति में रहेगी। इसका मतलब है कि रविवार को संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा और शनिवार शाम 4 बजे से सभी प्रकार की दुकानें बंद रहेगी। केवल मेडिकल व पेट्रोल पंप की दुकानें इत्यादि खुली रहेगी। उक्त जानकारी अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार ने दी। एसडीएम श्री कुमार ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि बिना किसी अनावश्यक कार्य से अपने घरों से बाहर न निकलें। राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करें। इस लॉकडाउन को सफल बनाने में जिला प्रशासन का सहयोग करें। अभी कोरोना का खतरा कमा है, उसे पूर्ण रुप से खत्म कर अपने जिले को कोरोना मुक्त बना सके। साथ ही उन्होंने अपील करते हुए कहा कि अगर आपकी उम्र 45 साल से ऊपर है या आपके घर में 45 साल के ऊपर का कोई सदस्य है तो कोविड का टीकाकरण के लिए नजदीकी कोविड वैक्सीन सेंटर में जरुर भेजें। पूरे कोडरमा जिला में उपायुक्त के निर्देशानुसार हमारा पंचायत, हमारा वार्ड और हमारी जिम्मेदारी चलायी जा रही है, इसका उद्देश्य सभी पंचायतों, वार्डों में शत् प्रतिशत टीकाकरण करवाना है। टीका लगाने से कोरोना फीका पड़ेगा। सभी लोग टीकाकरण मुहिम से जुड़े। एसडीएम श्री कुमार ने अपील करते हुए कहा कि अनावश्यक रुप से घर से बाहर निकलने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons