तिसरी मंे रविवार से सात दिवसीय आरएसएस का प्रशिक्षण शिविर, दो सौ प्रतिभागी लेगें हिस्सा
तिसरी
तिसरी प्रखड के गोल्डेन फ्यूचर पब्लिक स्कूल परिसर में रविवार से 31 दिसबंर तक आरएसएस का प्रशिक्षण शिविर आयोजित होगा। आरएसएस कार्यकर्ता मनोज सिन्हा ने बताया जिले के लगभग 200 व्यक्ति प्रशिक्षण में भाग लेंगे। जिसमे 15 साल से 40 वर्ष उम्र तक के प्रतिभागी प्रशिक्षण में भाग लेगें। रविवार की सुबह 5 बजे से 7 बजे तक और शाम को भी गांधी मैदान में शाखा लगाया जाएगा। इस दौरान अलग अलग तरीके से व्यायाम और योग का प्रशिक्षण दिया जाएगा। जानकारी देते हुए कहा कि शिविर में प्रशिक्षण देने के लिए जिला कार्यवाह वीर प्रताप और जिला प्रचारक सुशील कुमार के द्वारा बीच बीच में बौद्धिक ज्ञान, मानसिक ज्ञान, आत्मसुरक्षा ज्ञान समेत अन्य कई प्रकार के प्रशिक्षण दिए जाएगें। आरएसएस कार्यक्रम को सफल बनाने में समाजसेवी निरंजन राय के द्वारा हर तरह से सहयोग दिया जा रहा है । इधर तिसरी मुखिया किशोरी साव के द्वारा बाहर से आए प्रतिभागियों की व्यवस्था किया गया है। तिसरी मुखिया किशोरी साव ने कहा आरएसएस का शिविर लगाया जा रहा है। यह तिसरी के लिए खुशी की बात है। क्योकिं युवाओं को हर तरह से प्रशिक्षित होने का पूरा मौका मिलेगा। जानकारी देते हुए कहा कि हर साल आरएसएस के कार्यकर्ता शिविर लगाए। जहां तक होगा तिसरी के लोग सहयोग करने में हर संभव तैयार रहेंगे। जबकि रविवार से शुरु होने वाले शिविर को सफल बनाने में राजीव कुमार, महेश बरनवाल, कारू बरनवाल, मंटू उपाध्याय समेत अन्य स्वयं सेवकों की भूमिका खास होगी।