LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

गोवा से अरुणाचल प्रर्देश जा रहे दो करोड़ के 2100 पेटी लोड शराब ट्रकों को गिरिडीह उत्पाद विभाग ने किया जब्त, तीन गिरफ्तार

अर्न्तराज्यी गिरोह और सिडिकेंट तक पहुंचने का प्रयास में उत्पाद विभाग

गिरिडीहः
गिरिडीह के उत्पाद विभाग की टीम ने करीब दो करोड़ रुपए मूल्य के अवैध शराब का स्टॉक जब्त किया है। दो करोड़ के शराब की पेटियों से भरे दो ट्रक को उत्पाद विभाग की अलग-अलग टीम ने जिले के निमियाघाट और बगोदर थाना से जब्त किया। तो तीन आरोपी भी गिरफ्तार है। दोनों ट्रक में करीब 2100 सौ पेटी ब्लू स्टॉर ब्रांड के शराब की पेटियां भरी हुई थी। और दोनों ट्रक में अरुणाचल प्रर्देश के किसी मैजिस्टी कंपनी का चालान चालकों से पाया गया। जबकि दोनों ट्रक गोवा से रवाना हुआ था, और अरुणाचल प्रर्देश जाना था। लेकिन उत्पाद अधीक्षक सुधीर कुमार को जब जानकारी मिली, तो दोनों ट्रक को जब्त करने के लिए एक साथ तीन जिले रांची, बोकारो और हजारीबाग की पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम सक्रिय हो गई। दोनों ट्रक को दबोचने के लिए उत्पाद विभाग के साथ सरिया, बगोदर और डुमरी थाना पुलिस के साथ उत्पाद अधीक्षक सुधीर कुमार रात भर निमियाघाट और बगोदर के नेशनल हाईवे में गश्ती कर रहे। लेकिन दोनों ट्रक को मंगलवार की सुबह निमियाघाट और बगोदर के नेशनल हाईवे में जब्त किया गया। जब्त किए जाने के बाद जब जांच किया गया, तो दोनों ट्रक में दो करोड़ के 2100 पेटी ब्लू स्टॉर ब्रांडेड कंपनी के शराब का स्टॉक पाया गया।
वैसे यह स्पस्ट नहीं हुआ है कि अवैध शराब से लोड दोनों ट्रक शराब के किस अर्न्तराज्यी गिरोह के माध्यम से गोवा से अरुणाचल प्रर्देश पहुंचाया जा रहा था। क्योंकि पूछताछ में दोनों ट्रक चालकों ने अधिक जानकारी होने की बात से हाथ खड़ा कर दिया। लिहाजा, अब उत्पाद विभाग दोनों ट्रक के नंबरो के आधार पर शराब के इस सिडिकेंट का खुलासा करने के प्रयास में जुटी हुई है। लेकिन उत्पाद विभाग के सूत्रों की मानें तो इतने बड़े पैमाने अवैध शराब के स्टॉक को दो बड़े महाराज्यों तक पहुंचाने के लिए स्थानीय शराब के अवैध कारोबारियों की भूमिका बताई जा रही है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons