गावां प्रखंड मुख्यालय में हुई बीस सूत्री क्रियान्वयन समिति की बैठक
- बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों को किया गया शोकॉज, दिए गए आवश्यक निर्देश
गिरिडीह। गावां प्रखंड मुख्यालय में बीस सूत्री क्रियान्वयन समिति की बैठक का आयोजन बीस सूत्री अध्यक्ष अजय सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में बीडीओ सह सीओ महेंद्र रविदास सहित कई कर्मचारी उपस्थित रहे। बैठक में राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई और उसे आम लोगों तक पहुंचाने पर जोर दिया गया है। बैठक में थाना सहित कुछ विभाग के पदाधिकारी अनुपस्थित पाए गए जिन्हें शो-कॉज किया गया है। हालांकि बैठक की शुरुआत में बीस सूत्री टीम द्वारा विद्यालय का किए गए निरीक्षण में मिली गड़बड़ियों पर शिक्षा विभाग द्वारा कार्रवाई नहीं किये जाने पर कड़ी आपत्ति जताई और प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी से जवाब तलब भी किया।
बैठक के दौरान बीस सूत्री अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा कि बीस सूत्री कमेटी द्वारा शिक्षा विभाग में सुधार लाने का भी निर्देश दिया गया। इसके अलावा वन प्रक्षेत्र में जल नल योजना के तहत बिछाए जा रहे पाइप लाइन के लिए वन विभाग को एनओसी देने का निर्देश भी दिया गया है। वहीं पीडीएस दुकान संचालकों को रजिस्टर तैयार कर समय पर राशन बांटने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा रोजगार सेवक को पंचायत भवन में बैठने को लेकर निर्देश दिया गया। कहा कि मनरेगा मजदूरों को रोजगार से आच्छादित करने की योजना है अगर इसमें कहीं भी जेसीबी मशीन चलता पाया गया तो मशीन को जब्त करते हुए संबंधित लोगों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी।
मौके पर बीस सूत्री अध्यक्ष अजय सिंह, बीडीओ महेंद्र रविदास, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ चंद्रमोहन कुमार, विधायक प्रतिनिधि मुन्ना सिंह, बीईईओ तीतूलाल मंडल, बीपीओ गंगाधर पांडेय, मरगूब आलम, रंधीर चौधरी, विनोद राय, बीपीओ दीपक कुमार, छोटू दास, दिनेश दास, पप्पू कुमार समेत कई उपस्थित थे।