LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहजम्मू कश्मीरझारखण्डराँची

गिरिडीह के डुमरी में भूमाफियाओं से कराया गया ढाई एकड़ सरकारी जमीन को मुक्त, दर्ज हुआ केस

गिरिडीहः
भूमाफियाओं के अतिक्रमण से मंगलवार को गिरिडीह के डुमरी के ठाकुरचक गांव में सरकारी भूखंड को मुक्त कराया गया। डुमरी एसडीएम प्रेमलता मुर्म के नेत्तृव में एसडीपीओ मनोज महतो और सीओ धनजंय गुप्ता समेत पुलिस जवानों की कार्रवाई इस दौरान दोपहर तक जारी रहा। और जेसीबी के सहयोग से ठाकुरचक गांव में स्थानीय ग्रामीणों से खाता नंबर 41-प्लॉट नंबर 244 के करीब ढाई एकड़ प्लॉट को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। भूमाफियाओं के रुप में स्थानीय ग्रामीणों ने ठाकुरचक के इस प्लॉट को कब्जे में कर रखा था। और चारदीवारी का निर्माण कर लिया था। कुछ दिनांे पहले जब एसडीएम के समीप इस बात की शिकायत हुआ, तो एसडीएम हरकत में आई। और सीओ से जांच कराने पर अतिक्रमण का आरोप सही निकला। इसके बाद एसडीएम मंगलवार को पुलिस पदाधिकारियों और जवानांे के साथ जेसीबी लिए गांव पहुंची। और कार्रवाई शुरु की। एसडीएम के निर्देश पर ढाई एकड़ के जमीन को ग्रामीणों से मुक्त कराने के बाद खाली कराएं गए प्लॉट पर सरकारी संपति का बोर्ड लगाया गया। जिसमें कड़े शब्दों में अतिक्रमणकारियों के लिए नसीहत था कि सरकारी प्लॉट पर कब्जे के बाद अतिक्रमणकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई के बाद एसडीएम के निर्देश पर निमियाघाट थाना में कई भूमाफियाओं के खिलाफ केस भी दर्ज किया गया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons