LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

17 सूत्री मांगो को लेकर भाकपा माले का दूसरे दिन भी जारी रहा अनिश्चितकालीन महाधरना

  • मोदी सरकार में जनता पैट्रोल-डीजल और गैस की बढ़ती कीमतों से त्रस्त: पूर्व विधायक
  • मांगे पूरी नही होने पर एक दिसंबर को प्रखंड मुख्यालय में माले करेगी तालाबंदी

गिरिडीह। जनता के जनसमस्याओं को लेकर भाकपा माले और इंकलाबी नौजवान सभा का अनिश्चितकालीन महाधरना प्रदर्शन कार्यक्रम शनिवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय किसान महासभा के प्रखंड अध्यक्ष नारायण यादव एवं संचालन इंनौस जिला कमिटी सदस्य आनंदी यादव ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में धनवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव उपस्थित हुए।


सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने स्थाई बीडीओ व सीओ देनें की गारंटी करो, गांवा थानेदार सूरज कुमार को बर्खास्त करो, एमएसपी देने की गारंटी करो, भीखी घाटी एवं गदर पॉवर ग्रिड से वन विभाग द्वारा एनओसी देने की गारंटी करो, दिसंबर से पैक्स खोलकर धान खरीदने की गारंटी करो, 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को वृद्धा पेंशन एवं सभी छूटे हुवे परिवार को राशन कार्ड देने समेत कई मांगो को रखा।
कहा कि मोदी सरकार में आम जनता पैट्रोल-डीजल और गैस की बढ़ती कीमतों से त्रस्त है। उन्होंने कहा कि विधायक और सांसद एक बीडीओ और सीओ नहीं दिला सकी तो क्षेत्र का विकास क्या करेगी।

इस दौरान उन्होंने कंपनी राज, अपराध और भ्रष्टाचार के खिलाफ जन संघर्ष तेज करने का आह्वान करते हुए कहा कि यदि मांगो को पूरी नहीं की गई तो 01 दिसंबर को भाकपा माले के नेतृत्व में हजारों-हजार की संख्या में लोग प्रखंड मुख्यालय में प्रदर्शन करते हुए कार्यालय में ताला लगाने का काम करेंगे।


कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रखंड सचिव नागेश्वर यादव, इंनौस राष्ट्रीय परिषद सदस्य अशोक मिस्त्री, सकलदेव यादव, अकलेश यादव, अमित बरनवाल, रंजीत राम, पवन चौधरी, प्रदीप कुमार ने अपना योगदान दिया। वहीं मौक़े पर नरेश राणा, अशोक यादव, जीतेन्द्र कुमार, जासो देवी, मालती देवी, मीणा देवी, कुंती देवी, शांति देवी, अबलेश यादव, फुलेश्वर विश्कर्मा, मनोज यादव उर्फ़ सिटन समेत सैकड़ो लोग मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons