LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

गिरिडीह में कोरोना के 162 नए केस, दो की मौत, एक्टिव केस अब 700 सौ करीब, कई संक्रमित हुए बेहतर भी

गिरिडीहः
कोरोना संक्रमण की रफ्तार के आंकड़े हर दिन गिरिडीह में नए रिकार्ड बना रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को पिछले 24 घंटे 162 में नए केस सामने आएं। तो दो की मौत भी हुई। वहीं कुछ संक्रमितों के डिस्चार्ज भी हुए। हालांकि कितने संक्रमितों को डिस्चार्ज किया गया। इसका आंकड़ा स्पस्ट नहीं हो पाया। लेकिन गुरुवार को आएं 162 नए मामलों के बाद अब जिले में एक्टिव केस की संख्या 700 सौ के करीब पहुंच गई है। वहीं जिन तीन संक्रमितों की मौत हुई। उसमें बदडीहा एएनएम हाॅस्टल स्थित कोविद सेंटर में संक्रमित की मौत हुई। तो शहर के रिटायर्ड बैंक कर्मी की मौत भी कोरोना से हुई है। स्वास्थ विभाग के सूत्रों की मानें तो शहर के एक नर्सिंग होम में भी एक संक्रमित के मौत की सूचना है। जिसका अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाया है। इधर बदडीहा कोविद संेटर में करीब दर्जन भर संक्रमितों की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। कोविद सेंटर में इलाजरत संक्रमितों को समुचित इलाज मिल रहा है तो कुछ सुविधाएं भी बढ़ाने की बात कही जा रही है। इधर गुरुवार को आएं नए मामलों में सबसे अधिक संक्रमित सदर प्रखंड के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र से 49 के करीब है। तो बगोदर में 25, पीरटांड में 23, डुमरी में 18, जमुआ में 16, बेंगाबाद में 8, देवरी में 8, गांवा में 10, गांडेय में 1, बिरनी में 3, तिसरी में 1 संक्रमित के मिलने की पुष्टि हुई है। फिलहाल नए संक्रमितों की पहचान जहां स्वास्थ विभाग द्वारा किया जा रहा है। तो उनके संपर्क में संदिग्धों की पहचान करने में विभाग जुटा हुआ है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons