LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

सीसीएल क्षेत्र के भदुआ पहाड़ी में बैर तोड़ने के क्रम में खंता में गिरा 12 वर्षीय करण, मौत

  • परिजनों में मचा कोहराम, स्थानीय लोगों के सहयोग से बच्चे के शव को निकाला गया बाहर
  • माले नेता ने मौके पर पहुंचकर घटना पर जताया शोक, सीसीएल प्रबंधन से की अवैध खंता को डोजरिंग कर बंद करने की मांग

गिरिडीह। सीसीएल क्षेत्र के भदुआ पहाड़ी के समीप शुक्रवार की सुबह अवैध कोयला खंता में बैर तोड़ने के क्रम में गिरे 12 वर्षीय करण भुइंया नामक बच्चे की मौत हो गई। घटना के घंटो बाद कड़ी मशकत कर बच्चे को झग्गर के माध्यम से खंता से बाहर निकाला गया। खंता से बच्चे का शव बाहर आते ही जहां परिजनों में कोहराम मच गया वहीं मुफ्फसिल थाना पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।

बतया जाता है कि मुफ्फसिल थाना से सटे पेशराबहियार गांव के रहने वाले घूशरू भुईंया का 12 वर्षीय बेटा करण अपने दोस्तों के साथ बनियाडीह पहाड़ी के समीप बैर चुनने गया हुआ था। करण अवैध खंता के समीप लगे बैर के पेड़ के पास पहुंचा और बैर तोड़ने लगा। इसी क्रम में पैर फिसलने के कारण वह गहरे खंता में जा गिरा। करण के खंता गिरने के बाद उसके साथ आये दोस्तों ने इस बात की जानकारी उसके परिजनों को दी। जिसके बाद उक्त स्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।

वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद सीसीएल के जीएम बशाक चौधरी, पीओ के अलावे मुफ्फसिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान भी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली। इस क्रम में पुलिस प्रशासन ने स्थानीय लोगों के सहयोग से बच्चे को बाहर निकालने के प्रयास में जूट गए थे। घंटों मशक्कत करने के बाद बच्चे के शव को बाहन निकाला जा सका।

इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद माले नेता राजेश सिन्हा भी अपने कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे और मर्माहत परिजनों से मिलकर घटना पर अफसोस जताया। इस दौरान श्री सिन्हा ने मांग करते हुए कहा कि अवैध बंद पड़े खनता का लिस्ट निकाल के खास कर जो झाड़ियों से ढंक गया है उसे तत्काल डोजरिंग कर पूरी तरह से बंद करना चाहिए। कहा कि सीसीएल क्षेत्र में रहने वाले लोग भी अपने छोटे छोटे बच्चो पर भी ध्यान दें। स्कूल के आस-पास स्थानों को दुरूस्त करने की आवश्यकता है। स्कूल छोड़ कर बच्चे बाहर नहीं घूमे स्कूल प्रशासन और सामाजिक कार्य करने वाले साथी जागरूकता फैलाए ताकि ऐसी गलती फिर दुहराई नहीं जाये।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons