एएनएम समेत 10 लोग पाये गये कोरोना संक्रमित
मरीजों के संपर्क में आने वालों की भी होगी जांच
गिरिडीह। गावां प्रखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। बुधवार को 36 लोगों का ट्रूनेट जांच में दस लोग संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। बताया गया कि गावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित एक एएनएम समेत, गावां, पटना, सांढा, कुमहैना व बिष्निटिकर से 10 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसकी जानकारी गावां के बीडीएम गंगा कुमार राणा ने दी है। उन्होंने बताया कि सभी संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों का स्वाब सैंपल लेकर कोरोना जांच किया जाएगा।
Please follow and like us: