LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

सीआरपीएफ कमांडेंट ने किया हैप्पी गारमेंट्स आउटलेट का उद्घाटन

किफायती दामों में गिरिडीह वासियों को मिलेंगे ब्रांडेड गारमेंट्स: संचालक

गिरिडीह। फैशन के इस दौर में गिरिडीह वासियों को कई मल्टी ब्रांड के गारमेंट्स उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बुधवार को शहर के मकतपुर में हैप्पी गारमेंट्स का आउटलेट खोला गया। जिसका उद्घाटन सीआरपीएफ 7 बटालियन के कमांडेंट भारत भूषण जखमोला ने विधिवत् रूप से किया। मौके पर कमांडंेट श्री जखमोला ने आउटलेट की सराहना करते हुए संचालक अशोक कुमार को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी।


इधर हैप्पी गारमेंट्स के संचालक अशोक कुमार ने बताया कि वे काफी समय से गारमेंट्स क्षेत्र से जुड़े रहें है। उन्होंने टेक्सटाइल्स के क्षेत्र में डिप्लोमा करने के बाद कई कंपनियों में अनुभव प्राप्त कर चुके है। कहा कि उनका उद्देश्य गिरिडीह वासियों को किफायती दामों में ब्रांडेड गारमेंट्स उपलब्ध कराना है। कहा कि उनके यहां ब्रांडेड गल्र्स, किड्स और मेन्स जींस, टी शर्ट उपलब्ध है।


मौके पर सीआरपीएफ के एसआई महेन्द्र वर्मा, प्रदीप कुमार, राकेश रौशन, सुमित कुमार, रूपेश कुमार सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons