पीएम आवास योजना को आठ किमी दूर निर्माण कराने पर निगम के अधिकारियों पर बरसे गिरिडीह विधायक सोनू
जनप्रतिनिधियों से बगैर सुझाव लिए अधिकारी योजनाओं को बंदरबांट नहीं करेः सुदिव्य कुमार सोनू
गिरिडीह ननि ने नगर भवन में आवास मेला लगाकर लाभुकों को सौंपा रजिस्ट्री पेपर
गिरिडीहः
किफायती आवास परियोजना के तहत शुक्रवार को गिरिडीह नगर निगम ने शहर के नगर भवन में आवास मेला आयोजित कर लाभुकों के नाम रजिस्ट्रर्ड किए। लेकिन केन्द्र सरकार के इस योजना को लेकर निगम द्वारा निर्माण स्थल चयन पर सवाल उठाकर झामुमो के सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने कड़ा प्रहार किया। हालांकि निगम के इस कार्यक्रम का पहले ही कई वार्ड पार्षद मंच पर बैठने के लिए आमंत्रण नहीं मिलने पर विरोध कर निकल गए। वहीं स्थानीय सदर विधायक सोनू ने निगम के योजना की यह कहते हुए जमकर खिंचाई किया कि इतने महत्पूर्ण योजना को जनप्रतिनिधियों से बगैर परामर्श लिए अधिकारी अपने मतलब के अनुसार पूरा कर देते है। जबकि यह योजना वैसे लोगों के लिए जो निगम इलाके से आते है। ऐसे में निगम क्षेत्र में रहने वाले लोगों के लिए निगम से छह किमी दूर सदर प्रखंड के करहरबारी में योजना निर्माण का औचित्य क्या है। साफ जाहिर है कि ऐसे योजनाओं से अधिकारियों का स्वार्थ ही झलकता है। विधायक सोनू ने कहा कि जनप्रतिनिधियों से सुझाव लेकर योजनाओं को अधिकारी पूरा करें, तो निश्चित तौर पर इसका फायदा जनता तक पहुंचेगा।
इस बीच आवास योजना मेला को संबोधित करते हुए गांडेय विधायक सरफराज अहमद ने कहा कि केन्द्र की हर योजना राज्य सरकार के सहयोग से ही पूरा हो पाता है। पीएम आवास योजना के तहत करहरबारी किफायती आवास योजना भी उन योजनाओं में ही शामिल है। कहा कि निकट भविष्य में निगम की और से फुटपाॅथी दुकानदारों को स्थायी जगह देने की योजना पर काम हो रहा है। इसे फुटपाॅथी दुकानदारों को राहत मिलेगी। क्योंकि ठेला-खोमचे वालों के कारण सड़क अतिक्रमण हो जाता है। इसे हर आने-जाने वालों को परेशानी उठानी पड़ती है।
वहीं उपमहापौर प्रकाश सेठ ने संबोधित करते हुए कहा कि पीएम आवास योजना को केन्द्र सरकार ने काफी विचार कर धरातल पर उतारा। जिसे उन बेघरों को घर मिल सकें। जो छत्तविहिन है। इसी योजना के तहत फ्लैट आंवटित कर उनलोगों को घर मुहैया कराना है। जो भूमिहीन है।
इधर पीएम आवास योजना के तहत करहरबारी में निगम द्वारा निर्माणाधीन अपार्टमेंट को लेकर आवास मेले में 17 लाभुकों के नाम रजिस्ट्रर्ड किए गए। लाभुकों से पांच हजार की राशि लेकर निगम द्वारा उनके नाम निबंधित किए गए। जबकि जनवरी माह में लाभुकों को निगम द्वारा फ्लैट मुहैया कराया जाना है। उप नगर आयुक्त राजेश प्रजापति के अनुसार अब तक 85 लाभुकों के नाम रजिस्ट्रर्ड कर लिए गए है। इधर आवास मेला कार्यक्रम में कई वैसे बैंको द्वारा स्टाॅल लगाएं गए थे। जो लाभुकों को फ्लैट की खरीदारी के लिए कर्ज मुहैया कराएगें। कार्यक्रम को सफल बनाने में अर्बन प्लाॅनर मंजूर आलम, सिटी प्रबंधक रिचर्ड बेंशन, विशाल सुमन, शुभम बाबा, अफजल हुसैन ने महत्पूर्ण भूमिका निभाया।