LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

युवती का फोटो वायरल करने के आरोपी युवक को गिरिडीह साइबर थाना पुलिस ने भेजा जेल

गिरिडीह
गिरिडीह साइबर थाना पुलिस ने सोमवार को पीरतांड के महदूडीह गांव के युवक विक्की कुमार को जेल भेज दिया। जेल भेजने की पुष्टि साइबर थाना प्रभारी सुरेश मंडल ने करते हुए बताया की आरोपी युवक विक्की के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था। आरोपी युवक के खिलाफ एक युवती के पिता ने केस दर्ज कराया था। जानकारी के अनुशार आरोपी युवक विक्की की पहचान तीन साल पहले शहर की एक लड़की से लॉकडाउन के दौरान हुआ था। पहचान होने के बाद दोनो का आपस में चैटिंग शुरू हुआ। और दोनो युवक युवती ने आपस में गिरिडीह के कई स्थानों में फोटो भी खिंचवाया। इसके बाद दोनो का साल 2021 के दिसंबर माह में ब्रेकअप हुआ। तो आरोपी युवक विक्की ने युवती को फोटो का आधार बनाते हुए ब्लैकमेलिंग करना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं आरोपी युवक ने युवती को धमकी देते हुए सारा फोटो पिता के फोन पर भेज दिया। भुक्तभोगी युवती के पिता के फोन पर फोटो आने के बाद युवती के पिता ने मामले की जानकारी साइबर थाना पुलिस को दिया। इसके बाद पुलिस जांच में जुटी। और आरोपी युवक को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons