वैश्य महासभा की महिला शाखा ने वृक्षारोपण कर मनाया सावन महोत्सव
- महिला जिला अध्यक्ष ने जिला कमिटी का किया विस्तार
कोडरमा। भारतीय वैश्य महासभा कोडरमा महिला प्रकोष्ठ के द्वारा सीएच स्कूल रोड भगवान महावीर उद्यान में वृक्षारोपण एवं सावन महोत्सव का कार्यक्रम किया गया। बच्चों ने खेल कूद और झूला का आनंद लिया। मंगलवार को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रदेश युवा अध्यक्ष सूर्यदेव मोदी को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। मौके पर उन्होंने पूरी टीम को बधाई देते हुए समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य करने की प्रेरणा दी।
जिला महिला अध्यक्ष पिंकी जैन ने वृक्षारोपण के इस मौके पर कहा कि वृक्ष हमारे माता पिता के समान है प्रकृति की रक्षा और शुद्ध हवा ऑक्सीजन प्राप्त करने के लिए वृक्ष लगाना अत्यंत आवश्यक है। समय-समय पर पौधारोपण करके ही हम आने वाली पीढ़ी के जीवन को सुरक्षित कर सकते हैं।
पिंकी जैन ने आज महिला जिला टीम का विस्तार करते हुए पुष्पा वर्मा को जिला संगठन मंत्री, किरण देवी को जिला सचिव और अंजली कुमारी को जिला कोषाध्यक्ष बनाया। जिला महासचिव सविता देवी ने भी लोगों को संबोधित किया। मौके पर जिला उपाध्यक्ष प्रियंका बरनवाल, जिला सचिव बेबी साव, जिला सचिव रंजना सोनी, खुशबू गुप्ता, जिला युवा सचिव अमर गुप्ता, झुमरीतिलैया नगर उपाध्यक्ष रंजीत बरनवाल, राजेश कुमार वर्मा, चंदन गुप्ता, टिंकू गुप्ता, नवीन जैन आदि लोग उपस्थित थे।