LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

ग्रामीणों ने संदिग्ध को पकड़कर किया पुलिस के हवाले, दो फरार

  • संदिग्ध के पास पुलिस ने किया एक कट्टा व बाइक बरामद
  • तिसरी पुलिस ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी, कहा संदिग्ध एक कुंख्यात अपराधी

गिरिडीह। तिसरी थाना अंतर्गत चोरनीतरी गांव में ग्रामीणो ने संदिग्ध एक अपराधी रणधीर चौधरी को पकड़कर सोमवार रात को पुलिस को सौंपने के मामले में इंस्पेक्टर परमेश्वर लेयांगी ने प्रेसवार्ता में बताया कि पकड़ाए आरोपी कुंख्यात अपराधी है। दो अन्य अपराधी अंधेरा का फायदा उठाकर भाग गए।

अपराधी के पास से एक कट्टा व पेंशन प्लस बाइक बरामद की गई है। भागने वाला अपराधी पर कई थाने में हत्या, लूटकांड, डकैती सहित कई मामले गिरिडीह जिले के कई थानों में प्राथमिक दर्ज है। कुछ माह पूर्व ही जेल से बाहर आया है। प्रेसवार्ता में थाना प्रभारी पीकू प्रसाद, लोकाय थाना प्रभारी पप्पू कुमार शामिल थे।

बताया जाता है कि पेंशन प्लस बाइक से तीन लोग सवार होकर चोरनीतरी गांव के कथित चेतन के घर मे घुसा था। जिसकी भनक ग्रामीणांे को मिलने पर एक जुट होकर घरवाले से पूछताछ करने लगा तो ग्रामीणांे को डराने के लिये कट्टा लहराया ओर डराने कोशिश की, लेकिन ग्रामीण जब नही डरे तो तीन में से दो भागने में सफल रहा। एक रणधीर चौधरी को ग्रामीणो ने पकड़कर जमकर धुनाई कर दिया। आरोपी को बांध कर रखा। काफी पूछताछ के बाद भी अपने साथी का नाम नही बताया।

तिसरी थाना के चोरनीतरी गांव में एक व्यक्ति के घर मे घुस कर बैठा था। कट्टा के साथ किस घटना को अंजाम देने के फिराक में था। यह पुलिस पता लगाने में जुटी है। गांव वालों ने जब रात में तीन संदिग्ध को गांव में घूमते देखा तो शक हुआ जिसके बाद ग्रामीणो की सूझबूझ के बाद तीन में से एक को धर दबोचा गया। इंस्पेक्टर परमेश्वर लेयांगी ने कहा कि अपराधी रणधीर चौधरी पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। अन्य दो साथी की तलाश है। जल्द ही गिरफ्तार की जाएगी।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons