विद्यालय की जमीन पर अतिक्रमण की शिकायत पर पहुंची गांवा पुलिस, निर्माण कार्य को रूकवाया
- निर्माण कार्य करा रहे अजीत तिवारी ने भूदान में उनके दादा को मिली थी जमीन
गिरिडीह। गावां प्रखंड के माल्डा पंचायत स्थित उच्च विद्यालय माल्डा के प्रधानाध्यापक, सचिव व पंचायत के मुखिया द्वारा शनिवार को गावां थाना में लिखित आवेदन देते हुए विद्यालय के जमीन में हो रहे अतिक्रमण को रोकने की मांग की। शिकायत मिलने के बाद गावां पुलिस मौके पर पहुंच कर निर्माण कार्य को बंद करवा दिया।
इस दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक सहित अन्य लोगों ने बताया कि उच्च विद्यालय माल्डा वर्ष 1986 से संचालित है। विद्यालय की अपनी जमीन है जो राज्यपाल बिहार सरकार के नाम निबंधित है। उक्त जमीन मौजा माल्डा के खाता संख्या 107 व प्लॉट संख्या 1575 में 3.46 डिसमिल व प्लॉट संख्या 1422 में 1.10 डिसमिल है जिसका रसीद भी लगातार निर्गत है। कहा कि उक्त जमीन पर अजीत तिवारी, दिलीप तिवारी, अबोध तिवारी व मिथिलेश तिवारी के द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है। वेलोग भूदान का कागज होने की बात कहकर जमीन कब्जा करने की कोशीश कर रहे है।
इधर जमीन पर निर्माण कार्य करा रहे अजीत तिवारी ने कहा कि माल्डा हाई स्कूल के लिए प्रयाप्त जमीन पहले से है और हम लोगों को महावीर तिवारी के नाम से भूमिदान के द्वारा एक एकड़ जमीन प्राप्त है जो विद्यालय से बहुत हट कर है। महावीर तिवारी के 18 पोते हैं उन्हें रहने में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। वे लोग भूमिहीन हैं उनके पास रहने के लिए व घर बनाने के लिए जमीन नही है। यदि वे लोग यहां घर नही बनाते है तो उन लोगों का जीवन खानाबदोस का जीवन हो जाएगा।