LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

बगोदर के दो युवकों का विष्णुगढ़ के नौवाडीह गांव के पास सड़क हादसे में मौत

  • सड़क क्रॉस करने के दौरान कार ने मारी टक्कर
  • आक्रोशित ग्रामीणों ने किया रोड जाम, प्रशासन से की मुआवजे की मांग

गिरिडीह। गिरिडीह के बगोदर थाना क्षेत्र के मस्जिद रोड निवासी दो युवकों की मौत गुरुवार को दोपहर हजारीबाग के विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के नौवाडीह गांव के समीप हो गया। मृतकों की पहचान बगोदर के मस्जिद रोड निवासी 32 वर्षीय परवेज उर्फ छोटी खान और मोजाहिद खान के रुप में हुआ है। दोनों युवक स्कूटी पर थे। रोड क्रॉस करने के दौरान बंगाल नंबर के चार पहिया वाहन इंडिगो ने दोनों युवकों के स्कूटी में सामने से टक्कर मारा। जिससे दोनों की मौत हो गई। सड़क हादसे में दोनों युवकों की मौत देख इंडिगो में सवार सभी लोग वहां से फरार होने में सफल रहे।


जानकारी के अनुसार इंडिगो में चार लोगों के मौजूद होने की बात कही जा रही है। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने नौवाडीह गांव के समीप बगोदर हजारीबाग के नेशनल हाईवे को जाम कर दिया। ग्रामीणों द्वारा दोनों युवकों के शव को नेशनल हाईवे के समीप रखकर जाम कर प्रशासन से मुआवजा की मांग करने लगे। इस दौरान करीब तीन घंटे तक रोड जाम लगा रहा। तो दोनों और वाहनों का लंबा कतार लग गया। जानकारी मिलने के बाद विष्णुगढ़ सीओ रामबालक कुमार के अलावे बगोदर-सरिया के एसडीपीओ नौशाद आलम, बगोदर थाना प्रभारी सरोज कुमार और विष्णुगढ़ थाना प्रभारी भी पुलिस जवानों के साथ घटनास्थल पहुंचे। और स्थानीय ग्रामीणों को किसी तरह समझा-बुझााकर सड़क जाम को हटाया। हालांकि अधिकारियों ने प्रावधानों के अनुसार मृतक के परिजनों को मुआवजा का रकम भी दिया।


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार स्कूटी पर सवार दोनों युवक वापस बगोदर लौट रहे थे। जबकि चार पहिया कार इंडिगो भी उसी रास्ते से गुजर रहा था। स्कूटी सवार दोनों युवकों के नौवाडीह गांव के समीप रोड क्रॉस करने के दौरान इंडिगो ने सामने से टक्कर मारा। जिससे मौके पर ही दोनों युवकों की मौत हो गई। इधर विष्णुगढ़ थाना पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर जहां थाना ले गई। वहीं दोनों युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग सदर अस्पताल भेज दिया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons