LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

गिरिडीह के गांवा और मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में दो सड़क हादसे में दो युवकों की मौत

गिरिडीहः
बुधवार देर शाम गिरिडीह के दो थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। पहली घटना जिले के गांवा थाना क्षेत्र के गांवा-बासोडीह मेन रोड में अज्ञात वाहन के चपेट में आने से 18 वर्षीय गुड्डु कुमार की मौत हो गई। इसके बाद ग्रामीणों ने मेन रोड को जाम कर दिया। जानकारी मिलने के बाद गांवा थाना प्रभारी पहुंचे। और आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत किया। ग्रामीण पीड़ित परिजनों को मुआवजा देने की मांग पर अडे थे। इस दौरान थाना प्रभारी ने नियमों के तहत जब मुआवजा दिलाने का भरोषा दिलाया। तो ग्रामीणों ने सड़क जाम हटाया। मृतक गुड्डु कुमार चिहुटिया गांव निवासी सुरेश यादव का बेटा था। और किसी अज्ञात वाहन के चपेट मेें आने से गुड्डु की मौत हुई। इधर सड़क हादसे की दुसरी घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बनियाडीह-अकदोनी के समीप हुआ। जिसमें अकदोनी गांव निवासी राजकुमार मोहली की मौत हो गई। जबकि एक घायल बताया जा रहा है। देर शाम हुए घटना को लेकर बताया जा रहा है कि राजकुमार मोहली अपने बाईक से दोस्त के साथ घर जा रहा था। इसी दौरान मृतक का बाईक दुघर्टनाग्रस्त हो गया। जानकारी मिलने के बाद दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन इलाज के क्रम में राजकुमार मोहली की मौत हो गया। जानकारी मिलने के बाद मुफ्फसिल थाना पुलिस समेत परिजन भी घटनास्थल पहुंचे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons