LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

कुरेशी मौहल्ला में दो गुटों हुई मारपीट, जमकर हुआ पथराव

  • मौके पर नगर थाना प्रभारी ने दल बल के साथ पहुंचकर मामले को किया शांत

गिरिडीह। शहर के के कुरेशी मौहल्ला में मंगलवार की शाम को दो गुटो में जमकर पथराव हुई। जिसमें तीन लोग जख्मी हो गए। घायलों में असलम अंसारी समेत कुछ अन्य युवक शामिल है। इधर जानकारी मिलने के बाद नगर थाना प्रभारी राम नारायण चौधरी भी बगैर देर किए कुरेशी मौहल्ला पहुंचे और माहौल को शांत कराया। फिलहाल हालात को देखते हुए अब भी घटनास्थल में पुलिस तैनात है।

घटना को लेकर बताया जा रहा है कि कुरेशी मौहल्ला के ही जमील कुरेशी, सैलाब कुरेशी, माइकल और शाजु समेत मुहल्ले के ही कुछ युवक प्रतिबंधित मवेशी लेकर जा रहे थे। इसी दौरान असलम और उसके दोस्तो ने जमील, सैलाब और माइकल पर आरोप लगाते हुए कहा की ये लोग चोरी छिपे गोवंश लेकर जा रहे थे। जिसका विरोध किया गया तो सैलाब और जमील ने अपने दोस्तो के साथ बहसबाजी शुरू कर दिया। इस दौरान जमील और सैलाब ने फोन कर कुछ और दोस्तो को बुला लिया। इसके बाद मामला बढ़ा और दोनांे ओर से मारपीट शुरू हो गया, जो पथराव में बदल गया। जिसमे असलम समेत उसके कुछ साथी जख्मी हो गए।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons