गौतस्करी में शामिल दिल्ली समेत दो गौमांस कारोबारी युवकों को गिरिडीह के पचंबा थाना पुलिस ने दबोचा, कसाई मुहल्ला पहुंचाना था चोरी कर
गिरिडीहः
प्रतिबंधो के बाद भी गिरिडीह में गौमांस कारोबारी गौतस्करी में लगे हुए है। हालात ऐसे भी है कि इन्हें राजनीतिक संरक्षण के कारण दबोचने के बाद भी पुलिस को छोड़ना पड़ रहा है। वैसे शुक्रवार को गिरिडीह के पचंबा थाना पुलिस ने दो गौतस्करों को दबोचा। जबकि इनके पास से पुलिस ने एक सवारी वाहन को भी जब्त किया है। और गौतस्करी के कारोबार में शामिल तस्कर सिर्फ जिले के नहीं। बल्कि दुसरे राज्यों से भी जुड़े हुए है। शुक्रवार को पचंबा पुलिस ने जिन तस्करों को दबोचा है उनमें दिल्ली के मो. खालिद और नगर थाना क्षेत्र के मछली मुहल्ला निवासी मो. विक्की राईन हैै। पुलिस ने दोनों को गिरिडीह-जमुआ रोड के रानीखावा रोड से दबोचा। पुलिस ने दोनों गौतस्करों को उस वक्त दबोचा, जब दोनों रानीखावा में देर रात खड़े थे। और सुबह होने के इंतजार में थे, जिसे चरने के लिए निकले गौवंश की चोरी कर सके। गिरफ्तार तस्करों में पूछताछ में ही बात सामने आया कि वो दोनों पिछले कई महीनों से जमुआ और इसके आसपास के इलाके से गौवंशो की चोरी कर रहे थे। और गुरुवार की रात भी ईद में बढ़ते डिमांड को देखते हुए चोरी कर गौवंशो को शहर के कसाई मुहल्ला पहुंचाना था। लेकिन गुरुवार की देर रात पचंबा पुलिस उसी इलाके मंे गश्ती पर थी। और करीब दो बजे अहले सुबह जब पुलिस गश्ती कर लौट रही थी। तो दोनों गौतस्करों को खड़ा देख पुलिस ने दोनों से पूछताछ का प्रयास किया। लेकिन दोनों भागने लगे, भागते देख पुलिस जवानों ने दोनों को खदेड़ कर दबोचा। और थाना ले गए। जहां से दोनों गौतस्करों के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेजने की प्रकिया किया जा रहा था।