LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

तीन चरण का चुनाव बीता शांतिपूर्ण, चाौथे चरण के मतदान के लिए गिरिडीह पुलिस बहा रही पसीना, दो डीआईजी पहुंचे

गिरिडीहः
चाौथे चरण के मतदान को गिरिडीह पुलिस काफी चुनौतीपूर्ण मानकर चल रही है। क्योंकि चाौथे चरण के मतदान के तहत जिले के दो प्रखंडो के बूथ नक्सल प्रभावित इलाके में रहने के कारण काफी अतिसंवेदनशील माने जाते है। वैसे तो अब तक तीन चरण का मतदान पूरी तरह से शांतिप्रिय ही रहा। लेकिन चाौथे चरण में जिले के पीरटांड, डुमरी और बगोदर में मतदान होना है। इसे ही पुलिस चुनौतीपूर्ण मान रही है। लिहाजा, शुक्रवार को होने वाले मतदान को लेकर बुधवार को एक साथ दो डीआईजी गिरिडीह पहुंचे। सीआरपीएफ के डीआईजी डीके चैधरी के साथ उत्तरी छोटानागपुर प्रक्षेत्र के डीआईजी नरेन्द्र सिंह गिरिडीह पहुंचे, और जिला पुलिस के साथ गिरिडीह सीआरपीएफ के अधिकारियों के साथ कई घंटे तक गोपनीय बैठक कर पीरटांड और डुमरी में शांतिपूर्ण मतदान को लेकर रणनीति बनाया। बैठक में एसपी अमित रेणु, सीआरपीएफ कमांडेट भरत भूषण जखमौला, एएसपी गुलशन तिर्की, द्वितीय कमांडेट अच्यूतानंद, डुमरी एसडीपीओ मनोज कुमार के साथ कई अधिकारी शािमल हुए। बैठक के बाद एसपी ने जानकारी दिया कि हर हाल में पीरटांड और डुमरी में शांतिपूर्ण मतदान होगा, क्योंकि अर्धसैनिक बलों की तैनाती दोनों इलाकों में हो चुकी है। तो पिछले कई दिनों से इलाकों में आॅपरेशन भी चल रहा है।

खास तौर पर पीरटांड और डुमरी के जंगली इलाकों में। एसपी ने दोनों इलाके के वोटरों का इशारो में हौसला अफजाई करते हुए कहा कि माओवादियों द्वारा पिछले कई दिनों से पोस्टरबाजी कर पंचायत चुनाव के बहिष्कार का घोषणा किया जा रहा है। इसे इलाके के वोटरों को भयभीत नहीं होना है। क्योंकि पोस्टरबाजी कर माओवादियों ने सिर्फ खौफ पैदा करने का प्रयास किया, और कुछ नहीं। जबकि एंटी नक्सल आॅपरेशन लगातार जारी है। एक-एक बूथ अर्धसैनिक बलों के निगरानी में होगा। बैठक में कई और अधिकारी मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons