गिरिडीह के गांडेय में बिजली विभाग के कर्मियों से तीन नकाबपोश अपराधी ने लूटे 70 हजार नगद समेत पांच मोबाइल
गिरिडीहः
गिरिडीह के गांडेय थाना क्षेत्र के फूलची पंचायत भवन में गुरुवार दोपहर तीन नकाबपोश अपराधियों ने बिजली विभाग के कर्मियों से 70 हजार लूट कर फरार हो गए। तीनों अपराधियों ने कर्मियों को पिस्तौल का भय दिखाकर लूटकर फरार हुए। जानकारी मिलने के बाद गांडेय थाना पुलिस भी घटनास्थल पहुंची। और जानकारी लेने के बाद अपराधियों का पीछा तक किया। लेकिन तीनों अपराधियों के एक ही बाईक से फरार हो कर दुसरे जिले की और फरार होने की बात सामने आई है। घटना दोपहर करीब चार बजे का बताया जा रहा है। घटना के वक्त कुछ ग्रामीण भी पंचायत सचिवालय में ही मौजूद थे। जानकारी के अनुसार गुरुवार को फूलची पंचायत भवन में बिजली विभाग ने वसूली शिविर लगा रखा था।
इस वसूली शिविर में बिजली विभाग के जेई बिरसा उरांव समेत पांच और बिजली कर्मचारी मौजूद थे। वसूली कर शिविर को बंद ही किया जा रहा था कि अचानक एक बाईक से तीन नकाबपोश अपराधी वहां पहुंचे। और जेई समेत सभी कर्मियों और ग्रामीणों को पिस्तौल हवा में लहराया। तीनों अपराधियों के हाथ में पिस्तौल देखकर जेई और कर्मचारी समेत ग्रामीण डर गए। इस दौरान तीनों अपराधियों ने ग्रामीणों से वसूली की गई राशि 63 हजार के साथ जेई बिरसा के पास मौजूद 7 हजार लूट लिया। तीनों अपराधियों ने जेई और कर्मियों के पास मौजूद उनके मोबाइल तक लूट लिया। जिसे कोई पुलिस को फोन नहीं कर सके। लूट की घटना को अंजाम देने के बाद तीनों अपराधी वहां से फरार होने में सफल रहे।