डुमरी में रेलवे कर्मी का बेटा हिरण मांस के साथ गिरफ्तार, पिता और चाचा के साथ करता था अवैध कारोबार
गिरिडीहः
गिरिडीह के डुमरी थाना क्षेत्र के शंकरडीह गांव से हिरण मांस के साथ रेलवे कर्मचारी के बेटे को दबोचा गया। हिरण मांस के साथ डुमरी वन प्रक्षेत्र के रेंजर राजीव रंजन समेत वन विभाग के कर्मियों के हत्थे चढ़ा रेलवे कर्मचारी का बेटा वासुदेव महतो के हिरण मांस का कारोबार करता था। जानकारी के अनुसार शंकरडीह गांव से हिरण का खाल के साथ करीब एक किलो मांस भी जब्त किया गया है। तो आरोपी वासुदेव महतो से पूछताछ भी किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार रेंजर के नेत्तृव में तीन टीमें गठित कर गांव में छापेमारी की गई। रेंजर की मानें तो बेटे के इस अवैध कारोबार में उसके रेलवे कर्मी नागेशवर महतो व उसके भाई के भी शामिल होने की बात सामने आई है। दरअसल, डीएफओ प्रवेश अग्रवाल को मिले गुप्त सूचना के आधार पर डुमरी रेंजर ने विभागीय कर्मियों के साथ शंकरडीह गांव में छापेमारी किया। छापेमारी के दौरान गांव के एक स्थान पर पहले खून के धब्बा मिला।
खून के धब्बे के आधार पर तीनों टीम कुछ आगे बढ़ी, तो हिरण का खाल और कटे हुआ पांव मिला। इसके बाद तीनों टीमों ने वासुदेव महतो के घर पर छापेमारी किया। तो घर से एक किलो मांस मिला। इस दौरान वन विभाग की टीम ने आरोपी वासुदेव महतो को गिरफ्तार कर रेंजर कार्यालय ले आई। जहां आरोपी से पूछताछ किया जा रहा है। बताया यह भी जा रहा है कि आरोपी ने हिरण मांस के कारोबार में पिता और चाचा के शामिल होने की बात स्वीकारा है।