बचे राशि खर्च को ले पंसस की हुई बैठक
- नाली व पीसीसी सड़क बनाने पर जताई गई सहमति
गिरिडीह। गावां प्रखंड मुख्यालय के सभागार में शनिवार को पंचायत समिति की बैठक का आयोजन बीडीओ रामगोपाल पांडेय की अध्यक्षता में की गई। बैठक में मुख्य रूप से निवर्तमान प्रमुख ललिता देवी उपस्थित थी। बैठक में वर्ष 2020-21 के शेष बचे राशि को नाली व पीसीसी सड़क बनाने में खर्च करने पर सहमति जताई गई। इस दौरान बैठक में वर्ष 2021-22 के योजनाओं को लेकर अनुमोदन का प्रस्ताव पारित किया गया। वहीं बैठक में कुछ सदस्यों ने बगैर पशुपालन लाभुकों को पशु शेड योजनाओं से लाभान्वित करने पर आपत्ति जताई गई और बीडीओ से इस पर पहल की मांग की।
कहा कि बिना सत्यापन किए कई लाभुकों को पशु निजी स्वार्थ के लिए पशु शेड योजना दिया गया है। मौके पर बीपीओ अजीत चौधरी, बीपीआरओ संजय कुमार, सामुएल मुर्मू, श्रीराम यादव, मुन्ना सिंह, शब्दर अली, पंकज कुमार, अरविंद गुप्ता, अनिल राम, उपेंद्र यादव, प्रदीप मोदी, भरत यादव समेत कई उपस्थित थे।