रेलवे सुरक्षा बल ने गश्ती के दौरान फीश प्लेट के साथ युवक को किया गिरफ्तार
- रेलवे का फीश प्लेट चोरी कर ले जा रहा था युवक
कोडरमा। रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट कोडरमा के गश्ती के दौरान करीब 11ः15 बजे गझंडी स्टेशन यार्ड में एक व्यक्ति को प्लास्टिक की बोरी में कुछ वजनी सामान ले जाते हुए देखा। शक होने होने पर गश्ती दल के द्वारा उक्त व्यक्ति को रूकने के लिए आवाज दिया। जिसके बाद उक्त व्यक्ति अपने कंधे पर रखे वजनी सामान के साथ भागने का प्रयास करने लगा तो गश्ती दल ने उक्त व्यक्ति को गझंडी रेलवे स्टेशन यार्ड कि.मी. सं. 403/22-24 के बीच घेर कर पकड़ लिया।
पूछताछ करने पर उसने अपना नाम अवधेश यादव बताया और बोरे में रेलवे ट्रैक मे जोड़ के पास रेलवे द्वारा उपयोग किया जाने वाला एक अदद युगल फिश प्लेट बरामद हुआ। युगल फिश प्लेट के बाबत कागज की माँग की गयी तो उसने मौके पर किसी भी प्रकार का कागज या रसीद दिखाने में असफल रहा और न हीं रेलवे का सामान ले जाने के बाबत कोई संतोषजनक जवाब ही दे पाया। जिसके बाद उक्त व्यक्ति को हिरासत में लेकर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट कोडरमा लाया गया तथा बरामद माल को सुरक्षित मालखाना में रखा गया।