सदर विधायक ने ग्रामीण इलाकों में करोड़ों की लागत से बनने वाले पांच सड़क योजनाओं का किया शिलान्यास
- राज्य के विकास के लिए हेमंत सरकार गंभीर: सुदिव्य सोनू
गिरिडीह। सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने मंगलवार को गिरिडीह के ग्रामीण इलाकों करोड़ो की लागत से पांच सड़क योजनाओं की आधारशिला रखी। इस दौरान सदर विधायक सोनू के साथ झामुमो कार्यकर्ता दिलीप रजक, तेजलाल मंडल, मुखिया मुन्ना साव समेत काफी संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे।
इस दौरान सदर विधायक ने ग्रामीण विकास विभाग के आरईओ से प्रस्तावित सबसे पहले औद्योगिक क्षेत्र के टुंडी रोड से मंगरोडीह के सड़क निर्माण योजना का शिलान्यास किया। वहीं इसके बाद टंडसा से खुटवाढाब वाया हिरणपुर गांव तक प्रस्तावित सड़क के शिलान्यास किया। जबकि मटरुखा रोड से भूराही-बागजोबरा नदी पर प्रस्तावित पुल के साथ लूकईया गांव तक बनने वाले सड़क निर्माण का आधारशिला रखी। वहीं महतोडीह हाई स्कूल से बराकर नदी शिव मंदिर वाया महतोडीह के सड़क का शिलान्यास किया।
मौके पर सदर विधायक सुदिव्य सोनू ने कहा कि हेमंत सरकार के कार्यकाल में तेजी से विकास योजनाओं को धरातल पर उतारा जा रहा है। पर्याप्त फंड देने के साथ ही पदाधिकारियों को योजनाओं को पारदर्शिता के साथ वक्त पर पूरा करने का सख्त निर्देश भी दिया गया है। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि पूर्व के भाजपा सरकार ने सिर्फ हवा-हवाई में विकास कार्य किया था।