LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

कलश यात्रा के साथ शुरू हुई नौ दिवसीय श्रीराम चरित्र मानस महायज्ञ

  • काफी संख्या में महिलाएं व युवतियां हुई शामिल

गिरिडीह। तिसरी के सेवा ढाब मंदिर प्रांगण में आयोजित नौ दिवसीय श्रीराम चरित्र मानस महायज्ञ सह श्रीश्री 108 हनुमान प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की शुरूआत बुधवार को भव्य कलश यात्रा के साथ शुरू की गई। जिसमें काफी संख्या में महिलाएं व युवतियां शामिल हुई। कलश यात्रा मंदिर प्रांगण से निकलकर सेवा ढाब, किशुटांड़ गांव का भ्रमण करते हुए नदी तट पर पहुंची और वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश में जल भरने के बाद वापस मंदिर प्रांगण पहुंच कर विधि पूर्वक कलश को रखा गया। कलश यात्रा से पूर्व भाजपा के वरिष्ठ नेता सह पूर्व आईजी लक्ष्मण सिंह व पूजा कमिटी के लोगां ने फीता काटकर महायज्ञ की शुरूआत की। महायज्ञ को संफल बनाने में यज्ञ अध्यक्ष पंकज राय, समाजसेवी बिरेंद्र राय, देवेंद्र राय, उमेश पांडेय, उपेंद्र राय, तूफानी राय, रामचंद्र यादव सहित दर्जनों युवा अपना योगदान दें रहे है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons