LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहजम्मू कश्मीरझारखण्डराँची

उपचुनाव को लेकर डुमरी में एनडीए का जनसभा, हेमंत सरकार पर बरसे आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो

गिरिडीहः
डुमरी उपचुनाव को लेकर एनडीए के दिग्गजों का चुनावी प्रचार शुरु हो चुका है। गुरुवार को इसी क्रम में आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो का जनसभा डुमरी के ससारखो में आयोजित हुआ। जहां बारिश के बीच भी ग्रामीणों की भीड़ जुटी। जबकि जनसभा में भाजपा अध्यक्ष महादेव दुबे, भाजपा प्रर्देश कार्यसमिति सदस्य सुरेश साहु, पूर्व मंत्री सह आजसू नेता और डुमरी से एनडीए की प्रत्याशी यशोदा देवी भी शामिल हुई। इस दौरान जनसभा में आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने हेमंत सरकार पर जमकर हमला बोला। और कहा कि इसी डुमरी में पहले क्षेत्र के लोग भय के माहौल में जगरन्नाथ महतो को वोट दिया करते थे। क्योंकि उन्हें वोट देने वाला ही सुरक्षित माना जाता था। लेकिन अब माहौल बदला है। हेमंत सरकार के कार्यकाल में जनता को भयभीत करने वाले ऐसे नेताओं को खुली छूट मिला करता था। और अब भी यह जारी है। हेमंत सरकार पर राज्य की जनता ने भरोषा कर सरकार बनाने में सहयोग दिया। लेकिन हेमंत सरकार के कार्यकाल ने जनता में नाउम्मीदी भर दिया है। अब तो सिर्फ घोषणा और झूठे वादे ही हेमंत सरकार की पहचान रह गई है। आजसू सुप्रीमो ने एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी को जनता के लिए संघर्ष करने वाली महिला बताते हुए कहा कि जनता के आशीर्वाद से जब यशोदा देवी विस पहुंचेगी, तो मकसद सिर्फ एक होगा। हर हाल में डुमरी का विकास करना। इधर जनसभा को भाजपा नेता सुरेश साहु, प्रदीप साहु और पूर्व मंत्री ने भी संबोधित किया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons