LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

बाभनटोली शिव मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई भव्य कलश यात्रा

गिरिडीह। शहर के बाभनटोली में नवनिर्मित शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें काफी संख्या में महिलाएं और युवतियां शामिल हुई और सिर पर कलश लेकर शहर भ्रमण करते हुए अरगाघाट स्थित उसरी नदी छठ घाट पहुंचे जहां वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश में जल भरा गया। गाजे बाजे के साथ निकली कलश यात्रा में राम भजन की रसवर्षा भी शहर भ्रमण के क्रम में हो रही थी। जबकि भगवान श्रीराम और भगवान शिव के जयकारे भी खूब लगाए जा रहे थे।

कलश में जल भरने के बाद कलश यात्रा वापस शिव मंदिर पहुंच कर समाप्त हुई। कलश यात्रा को सफल बनाने में शंकर यादव, बिनोद यादव, सोनू चौरसिया समेत स्थानीय भक्तों का सराहनीय योगदान रहा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons