फागुन महोत्सव के मौके पर श्री श्याम मंदिर से निकली भव्य निशान यात्रा
- जय श्री श्याम के जयकारे के साथ गुंजा शहर, श्री श्याम प्रभु को किया निशान अर्पण
गिरिडीह। श्री श्याम सेवा समिति के द्वारा शहर के आईसीआर रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में आयोजित तीन दिवसीय फागुन महोत्सव के दूसरे दिन गुरुवार की सुबह को भव्य निशान यात्रा निकाली गई। इस दौरान निशान यात्रा में सेवा समिति के राकेश मोदी, संजय भूदोलिया, प्रदी अग्रवाल, दिनेश खेतान, पियूष मुसद्दी, पवन चुरीवाला, मुकेश जालान, अमित बसईवाला सहित 851 श्याम भक्त निशाल के साथ शामिल हुए और शहर का भ्रमण किया। श्री श्याम मंदिर से गाजे बाजे के साथ निकली निशान यात्रा में शामिल भक्त जय श्री श्याम का जयकारा लगाते हुए चल रहे थे। निशान यात्रा में शामिल भक्त शहर भ्रमण के बाद वापस मंदिर परिसर पहुंचे और बड़े ही श्रद्धा भाव से श्याम प्रभु को निशान अर्पण किया।
भीओ 1. निशान यात्रा के दौरान जहां स्थानीय भजन गायक के भजनों पर भक्तो की टोली झूमते हुए चल रही थी। वहीं शहर के गांधी चौक में जैन युवा संघ के कार्यकर्ताओं द्वारा भक्तों के लिए शीतल पेयजल और जूस की व्यवस्था की गई थी। जिससे भक्तों को काफी राहत मिली।