स्थानीय मजदूरों ने अपने हक को लेकर थाना गेट के पास किया प्रदर्शन
संवेदकों पर लगाया बाहरी मजदूरों से काम कराने का आरोप
गिरिडीह। राज मिस्त्री मजदूर संघ की ओर से शुक्रवार को थाना गेट के पास अपने अधिकारों को ले नारेबाजी की और थानेदार से मिलकर शिकायत दर्ज करवाई। मजदूरों का कहना था कि गावां प्रखंड में कई सड़क, भवन पुल पुलियों का निर्माण कराया जा रहा है। उन कार्यों में स्थानीय राज मिस्त्री व मजदूरों की उपेक्षा की जा रही है। उन्हें कहीं भी काम पर रखा नहीं जा रहा है। सभी योजनाओं में बाहरी मजदूरों से काम लिया जा रहा है। जिससे यहां के सभी राज मिस्त्री व मजदूर बेरोजगारी के दंश झेलने पर मजबूर हैं। मामले को ले पूर्व में भी बीडीओ व थाना प्रभारी को ज्ञापन दिया गया था। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो पाई।
इधर, कांग्रेस नेता मरगूब आलम ने कहा कि राज मिस्त्री का मांग जायज है। प्रशासन को इसपर ठोस पहल करने की आवश्यकता है। मौके पर राजेंद्र राम, कारू राम, मुस्लिम शेख, कारू राम, शिकन्द्र राम, सूरज तुरी, सुमंत राय समेत कई लोग उपस्थित थे।