LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

राहगिरों से झपट्टा मारकर मोबाइल छीनने के अपराधी को गिरिडीह नगर थाना पुलिस ने भेजा जेल

गिरिडीहः
राह चलते राहगिरों से मोबाइल छीनने के अपराधी को गिरिडीह नगर थाना पुलिस ने बुधवार को जेल भेज दिया। थाना प्रभारी रामनारायण चाौधरी ने इसकी पुष्टि की है। जेल भेजा गया अपराधी मो. फैजान असांरी शहर के झगरी का रहने वाला है। पुलिस ने अपराधी फैजान को मंगलवार की देर रात उसके घर से गिरफ्तार किया। वहीं दुसरे दिन बुधवार को जेल भेज दिया। जबकि इसे पहले भी नगर थाना पुलिस ने शहर के धरियाडीह से राहुल उर्फ शाकिब असंारी को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। हालांकि एक अपराधी अब भी फरार बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार जेल भेजा गया अपराधी फैजान अपने सहयोगियों राहुल उर्फ शाकिब और तीसरे फरार अपराधी के साथ अक्सर शहरी इलाके में राह चलते लोगों के मोबाइल पर झपटा मारकर बाईक से फरार हो जाया करता था। तीनों अपराधी मिलकर घटना को अंजाम देते थे। इस दौरान कई राहगिरों ने मामले की जानकारी नगर थाना पुलिस को दिया था। इसके बाद पुलिस हरकत में आई। और पहले जांच के दौरान धरियाडीह के शाकिब को गिरफ्तार किया। पूछताछ में ही शाकिब ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए अपने दो और साथियों फैजान और तीसरे अपराधी का नाम कबूला। इसके बाद थाना प्रभारी के निर्देश पर विशेष टीम का गठन कर मंगलवार देर रात फैजान को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। जबकि बुधवार को उसे जेल भेज दिया गया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons