LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

शराब के अवैध स्टाॅक को भेजा जा रहा था बिहार, बगोदर थाना पुलिस ने किया जब्त

क्रेटा गाड़ी के साथ चालक समेत दो गिरफ्तार

गिरिडीहः
क्रेटा गाड़ी में अवैध शराब के स्टाॅक को धनबाद से बिहार ले जाने के क्रम में गिरिडीह के बगोदर थाना पुलिस ने अटका में जब्त किया। जब्त क्रेटा में करीब शराब की 18 पेटी है। अवैध शराब से लोड क्रेटा गाड़ी के साथ दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। फिलहाल जांच की बात कहकर बगोदर थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों के नाम बताने से इंकार कर दिया है। जब्त क्रेटा गाड़ी बिहार के पटना का बताया जा रहा है। क्योंकि क्रेटा में पटना की सीरिज नंबर बीआर-0ए एफ8-6263 है। पुलिस की मानें तो होली को लेकर तस्करों द्वारा शराब के इस अवैध स्टाॅक को बिहार के किसी जिले में भेजा जा रहा था। हालांकि बिहार के किस जिले में शराब के ये स्टाॅक पहुंचाएं जा रहे थे। इसकी जांच में पुलिस जुटी हुई है। अवैध शराब से लोड क्रेटा के साथ गिरफ्तार दोनों आरोपियों से पूछताछ किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार गाड़ी से जब्त शराब के स्टाॅक धनबाद से बिहार का जिला भेजा जा रहा था। जानकारी के अनुसार गिरिडीह के शराब कारोबायिों के सिडिकेंट के किसी सदस्य ने बगोदर थाना पुलिस को सूचना दिया। मिले सूचना के आधार पर बगोदर थाना पुलिस ने अटका के समीप छापेमारी कर क्रेटा गाड़ी को जब्त किया। जब्त गाड़ी से 18 पेटियों में मैकडेवल, राॅयल स्टेग और इंपिरियल ब्लू के अवैध शराब पाएं गए। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि गाड़ी से तस्करी किया जा रहा शराब असली है या नकली। और धनबाद में किसके यहां से इतनी पेटियों को बिहार भेजा जा रहा था।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons