सर्दी बुखार से पीड़ित युवक की मौत
क्षेत्र में भय का माहौल
गिरिडीह। गावां थाना क्षेत्र के अमझर में सर्दी, खांसी व बुखार से पीड़ित एक (23) वर्षीय युवक की मौत हो गई। घटना के बाद क्षेत्र में भय का माहौल है। बताया जाता है कि अमझर निवासी रमेश हेम्ब्रम पिता मोहन हेम्ब्रम विगत दिनों से सर्दी, खांसी और बुखार से पीड़ित था। शुक्रवार की देर अचानक ऑक्सीजन लेवल घट गया और उसकी मौत हो गई। मृतक रमेश का एक पुत्र भी है। घटना के बाद क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है।
Please follow and like us: