गया के दो शातिर साइबर अपराधी को गिरिडीह के साइबर पुलिस ने दबोचा
- मशीन लगाकर करते थे ठगी का काम
गिरिडीह। गिरिडीह के साइबर थाना पुलिस ने मुंबई एटीएम कंट्रोल की सूचना के आधार पर बुधवार को शहर के टुंडी रोड के एटीएम से दो साइबर अपराधियांे को दबोचा गया। साइबर थाना प्रभारी आदिकान्त महतो ने पुलिस जवानों के साथ दोनों अपराधियों को दबोचा। अपराधियो के गिरफ्तारी की पुष्टि डीएसपी संजय राणा ने भी की है। गिरफ्तार अपराधियो में बिहार के गया निवासी मुकेश तिवारी और सुजीत कुमार सिंह शामिल है। गिरफ्तार दोनो अपराधियो के पास से साइबर पुलिस ने एक डिजायर वाहन के साथ तीन फर्जी एटीएम कार्ड और एक काले रंग का स्टीप मशीन जब्त करने में सफलता प्राप्त की।
पुलिस के अनुसार इसी स्टीप मशीन को दोनों अपराधी हर एक एक घंटे में मिनट में एटीएम मशीन के उस हिस्से में लगा दिया करते थे। जिस हिस्से से पैसे निकलता था। इस दौरान बैंक का खाताधारक जब पैसे निकालने एटीएम घुसता, और पैसे निकालने का प्रयास करता। और नही निकलने के बाद एटीएम से निकल जाता था।
पुलिस की माने तो शहर के टुंडी रोड के इस एटीएम से इस तरह से कई खाताधारक को इन दोनों ने चुना लगाया। इसी क्रम में बुधवार को दुबारा जब गया के दोनो अपराधी मुकेश तिवारी और सुजीत कुमार सिंह एटीएम घुसे, तो मुंबई के एटीएम कंट्रोलर को इसकी जानकारी मिली, और मुंबई के एटीएम कंट्रोलर ने गिरिडीह के साइबर थाना पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दिया। पुलिस सुबह से टुंडी रोड के एटीएम के बाहर खड़ी थी, इसी दौरान दोनो को शक के आधार पर साइबर थाना पुलिस ने दबोचा।